नाखून व बाल खोनेवाले अब थकान व चिडचिडेपण का शिकार

बुलढाणा/दि.3 – बुलढाणा जिले के शेगांव, नांदुरा व खामगांव तहसीलो में विगत दिसंबर माह से कई लोगों के बाल अचानक झडने लग गए थे और कई लोग गंजे हो गए थे. इसके दो-तीन महिने बाद इन्हीं मरीजों के नाखून विद्रूप होकर उनके नाखून गलने का प्रमाण बढ गया था. साथ ही अब ऐसे मरीजों में थकान व चिडचिडेपण का प्रमाण बढ रहा है, इस तरह की शिकायत सामने आने के चलते इस परिसर में एक बार फिर डर एवं दहशत का माहौल व्याप्त है.
बता दें कि, बाल झडने का मामला सामने आने के बाद आईसीएमआर के पथक ने परिसर का दौरा करते हुए कई सैम्पलों को जांच हेतु लिया था. परंतु 4 माह बित जाने के बावजूद उस पथक ने अब तक अपनी रिपोर्ट पेश नहीं की है. वहीं इसके बाद नाखून गलने की शिकायत सामने आई. इसके बाद भी केंद्र के विशेष पथक ने इस परिसर का दौरा किया. जबकि अब बाल व नाखून झडने की शिकायत रहनेवाले नागरिकों में थकान व चिडचिडापण होने की शिकायते सामने आ रही है. जिसकी वजह से इस परिसर में एक बार फिर स्वास्थ को लेकर अच्छे-खासे डर व दहशत का माहौल है. साथ ही इस अजिबोगरीब बीमारी को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है.