कुणबी दस्तावेज वालों को ओबीसी के तहत मिलेगी नौकरी
एमपीएससी ने घोषित किया निर्णय
नागपुर/दि.31 – महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग यानि एमपीएससी ने महाराष्ट्र राजपात्रित नागरी सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा 2024 हेतु एक बार फिर शुद्धिपत्रक जारी करते हुए कुणबी संबंधी जानकारी के आधार पर ओबीसी प्रमाणपत्र रहने वाले उम्मीदवारों को नये सिरे से आवेदन करने का औसर उपलब्ध करवाया है. जिसके चलते पूर्व परीक्षा अब 6 जुलाई की बजाय 29 जुलाई को ली जाएगी. राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर एमपीएससी द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
बता दें कि, लोकसभा चुनाव तथा मराठा समाज द्वारा किये गये आंदोलन को देखते हुए राज्य सरकार ने फरवरी 2024 में मराठा आरक्षण का कानून बनाया था. परंतु इससे पहले ही एमपीएससी की पदभर्ती हेतु विज्ञापन जारी हो चुके थे. जिसके चलते अब सभी विज्ञापनों में एसईबीसी आरक्षण लागू करते हुए शुद्धिपत्रक जारी किया गया. जिसके तहत एमपीएससी ने महाराष्ट्र राजपात्रित नागरी सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा 2024 हेतु शुद्धिपत्रक जारी कर इसमें सामाजिक व शैक्षणिक रुप से पिछले वर्ग हेतु एसईबीसी आरक्षण को लागू किया. साथ ही 29 दिसंबर 2023 के विज्ञापन में 250 सीटों की वृद्धि करते हुए संशोधित विज्ञापन प्रकाशित किया गया. जिसके चलते मराठा आवेदकों हेतु लागू रहने वाली आयु मर्यादा की सहूलियत का लाभ लेकर अधिकतम आयु पार करने के बावजूद भी नये सिरे से आवेदन करने का अवसर प्रदान किया गया है. जिसके चलते मराठा समाज के जिन युवओं के कुणबी संबंधी दस्तावेज प्राप्त हो चुके है, उन्हें ओबीसी संवर्ग के तहत आरक्षण का लाभ लेते हुए एमपीएससी की परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा.