अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर में हजारों मुर्गियों को मारा

ताज बाग एरिया में मुर्गी और अंडे लाने और ले जाने पर भी प्रतिबंध

* प्रशासन ने शुरू की खाना तलाशी
नागपुर/ दि. 6- बडा ताज बाग एरिया में बर्ड फ्लू से तीन मुर्गियों की मृत्यु के बाद प्रशासन सतर्क हो गया. जिलाधिकारी विपिन इटनकर ने तत्काल आदेश जारी किए. एक किमी क्षेत्र को संक्रमित झोन घोषित किया गया है. इसमें चिकन दुकानों की मुर्गियों को मारने का काम बुधवार रात शुरू हो गया. 1500 से अधिक मुर्गियां मारे जाने की जानकारी दी गई. कार्रवाई की भनक लगते ही कई चिकन दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चले गये. जो भी दुकान संंक्रमित झोन में आयेगी, वहां की मुर्गियों और मुर्गो को मारकर केमिकल का छिडकाव कर दफनाया जायेगा. प्रभावित स्थल से 9 किमी का क्षेत्र निगरानी में रहेगा. आगामी 21 दिनों तक संंक्रमित झोन में चिकन की दुकान लगाने और व्यापार करने पर रोक लगाई गई है.
पशु संवर्धन उपायुक्त डाँ नितिन फुके ने बताया कि 31 जनवरी को बडा ताज बाग परिसर के एक घर में तीन मुर्गियों की अचानक मौत हो गई. उसकी जानकारी मिलते ही नमूने लेकर भोपाल स्थित लैब में जांच के लिए भेजा गया. वहां से आज रिपोर्ट आते ही जिलाधिकारी ने संबंधित परिसर को संक्रमित जोन घोषित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. बडा ताजबाग स्थित रिंग रोड पर लाइन से चिकन दुकानें हैं. दर्जन भर चिकन दुकानों पर कार्रवाई की जा सकती है. माइग्रेटेड बर्ड से संक्रमण का अंदेशा हैं. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. मनुष्यों में इसके फैलने का अंदेशा नहीं हैं.
मनपा के विभागीय अधिकारी रोहीदास राठोड ने बताया कि आदेश जारी होते ही मनपा कर्मियों की मदद से प्रभावित हिस्से में कार्रवाई शुरू कर दी गई. कुछ दुकानदारों ने दुकाने बंद कर दी. लेकिन संबंधित दुकानें की मुर्गियों व मुर्गो के नियमानुसार मारकर केमिकल का छिडकाव किया जाएगा.
* फैलाव को रोकने के लिए कदम उठाए
मनपा के मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. गजेंद्र महल्ले ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है. चिकन को पका देने से उसके अंदर के विषाणु मर जाते है. सावधानी बरते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे है. बीमारी को फैलाव रोकने के लिए यह जरूरी है. प्रभावित इलाके के 1 किमी के दायरे की दुकानों के चिकन नष्ट किए जाएंगे.

Back to top button