मुंबई विमानतल और ताज होटल उडाने की धमकी
अफजल गुरू का नाम लिया

* धमकी भरे ईमेल पश्चात सर्वत्र सतर्कता
मुंबई / दि. 17- छत्रपति शिवाजी महाराज मुुंबई अंतर्राष्ट्रीय विमानतल और ताज महल पैलेस होटल बम से उडा देेने की धमकी भरे ईमेल पश्चात पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया एलर्ट हो गई है. अपराध दर्ज कर ई-मेल भेजने वाले को खोजा जा रहा है. ई-मेल में आतंकी अफजल गुरू के नाम काव उल्लेख रहने की जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई है.
सूत्रों के अनुसार होटल और हवाई अड्डा पाइप बम से उडा देने की धमकी दी गई. संसद पर हमला करने के कारण फांसी की सजा पाए आतंकी अफजल गुरू और सॅवक्कू शंकर का नाम का जिक्र ईमेल में हैं.
भारत पाक के बीच जंग के हालात के समय मुंबई में अगले तीन दिनों में बम विस्फोट होने का ईमेल गत 13 मई को मंत्रालय के आपदा प्रबंधन विभाग को मिला था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. दादर पुलिस उसकी जांच कर रही है. अब विमानतल उडा देने की धमकी दी गई है. उसके भी तथ्य पुलिस खोज रही है.
ऑपरेशन सिंदूर के पश्चात सुरक्षा यंत्रणा पहले ही देश की आर्थिक राजधानी सहित संवेदनशील भागों में अलर्ट मोड पर हैं. मुंबई में सर्वत्र कडे सुरक्षा इंतजाम किए गये है. महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तरों, धार्मिक स्थल, संवेदनशील स्पॉट, विदेशी दूतावास और रेल स्टेशन की सुरक्षा बढाई गई है. कुछ जगह बम शोधक और डिफ्यूज दस्ते को भी तैनात किया गया. जिन्होंने कई भागों में बम होने या नहीं होने की जांच की. ऐसे ही सीएसएमटी से लेकर चर्चगेट तक और सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन मुंबई सेंट्रल, अंधेरी, चेंबुर, गोवंडी, बोरीवली, कुर्ला, लोकमान्य तिलक टर्मिनस आदि स्टेशन पर सभी बातों की जांच पुलिस बल कर रहा है. सुरक्षा एजेंसिया मुस्तैद है. लंबी दूरी की गाडियों की बराबर जांच की जा रही है. मुंबई में आगामी 9 जून तक विविध पाबंदियां लगाई गई हैं.