अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
शिर्डी के साई मंदिर को बम से उडा देने की धमकी
मंदिर संस्थान को मिला धमकीभरा ई-मेल

शिर्डी /दि.3- शिर्डी स्थित साईबाबा मंदिर को पाइप बम से उडा देने की धमकी दी गई है. साई संस्थान को 2 मई की सुबह इस धमकी का मेल साई मंदिर संस्थान को प्राप्त हुआ. जिसके बाद साई मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को बढा दिया गया है. साथ ही ई-मेल किसने भेजा है, इस बात की जांच की जा रही है. उल्लेखनीय है कि, इससे पहले भी साई मंदिर संस्थान को फेक आईडी से कई बार ऐसे धमकी भरे मेल मिल चुके है. जिसके चलते संभावना जताई जा रही है कि, इस बार भी शायद किसी ने जानबुझकर शरारत की है. परंतु बावजूद इसके इस धमकीभरे ई-मेल को गंभीरता से लिया जा रहा है.