तैरते हुए तीन दोस्त डूबे, एक की मौत, दो बाल-बाल बचे
बुलढाणा जिले की घटना
बुलढाणा/दि. 12 – दोस्त के साथ तैरने गए तीन दोस्त नदी में डूब गए. इनमें से दो बाल-बाल बच गए. जबकि एक की मृत्यु हो गई. नदी में डूबे बालक का शव 20 घंटे बाद बरामद हुआ. आज गुरुवार 12 सितंबर को सुबह से चलाए गए खोज अभियान के बाद उसका शव बरामद हुआ. इस घटना से मोताला तहसील में शोक व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक मृत बालक का नाम जहागीरपुर निवासी कुणाल सिद्धार्थ इंगले (14) है. वह कक्षा 8 वीं में पढता था. उसके पिता मवेशी चराने का काम करते है. बुधवार 11 सितंबर को महालक्ष्मी निमित्त शाला को छुट्टी रहने से वह शाम को अपने दो दोस्तो के साथ गांव के निकट स्थित नलगंगा नदी में तैरने गया था. नदी की गहराई का अनुमान न लगने से तीनों बालक नदी में डूब गए. भाग्यवश दो किसी तरह बच गए लेकिन कुणाल नदी में डूब गया. उसके दोस्तो ने दुर्घटना की जानकारी इंगले परिवार और ग्रामवासियों को दी. जानकारी मिलते ही ग्रामवासी घटनास्थल की तरफ दौड पडे. कुछ लोगों ने कुणाल को खोजने का प्रयास किया. लेकिन रात के अंधेरे में उसका पता नहीं चला. इस घटना में कुणाल इंगले की मृत्यु होने से जहागीरपुर गांव में शोक व्याप्त है. कुणाल का शव आज सुबह रेस्क्यू दल को मिला. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.