दाल के नीचे दबकर बाप-बेटे सहित तीन की मौत, दो घायल
यवतमाल शहर के लोहारा एमआईडीसी परिसर के मनोरमा दालमिल की घटना

यवतमाल /दि.16- दाल भंडारण के लिए रखी बडी कोठी गिरने से दाल के नीचे दबकर पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई. जबकि दो मजदूर घायल हो गये. यह सनसनीखेज घटना शहर के बुधवारा एमआईडीसी परिसर में स्थित मनोरमा जैन दालमिल में मंगलवार 15 अप्रैल की शाम 4.30 बजे के दौरान घटित हुई. मृतकों में वर्धा निवासी भावेश कडवे, मध्यप्रदेश के रायपुर खंडवा निवासी मुकेश सुरेश काजले और सुरेश काजले है. घायलों में दिलीप और करणसिंग धुर्वे का समावेश है.
जानकारी के मुताबिक शहर के लोहारा एमआईडीसी परिसर में मनोरमा जैन दालमिल है. इस मिल में अनेक मजदूर कार्यरत है. मंगलवार को हमेशा के मुताबिक कामकाज शुरु रहते दाम भंडारण की विशाल कोठी अचानक सुपरवाइजर भावेश कडवे और मजदूर सुरेश काजले व मुकेश काजले पर गिर गई. इस कारण इस स्टोअरेज के नीचे दबकर तीनों की मृत्यु हो गई. इस घटना में दिलीप और करणसिंग धुर्वे नामक दोनों मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गये. उन पर शासकीय अस्पताल में उपचार जारी है. इस घटना से खलबली मच गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पीयुष जगताप, उपविभागीय पुलिस अधिकारी बैसाणे, लोहारा थानेदार यशोधरा मुनेश्वर सहित आधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पहुंच गये. पश्चात दाल के नीचे दबे मजदूरों के शव नागरिकों की सहायता से बाहर निकाले गये. घटनास्थल का पंचनामा कर तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजे दिये गये. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. अनेक मजदूरों के रश्तेदार भी वहां पहुंच गये थे. घटनास्थल पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात रखा गया है. घायलों को शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में भर्ती किया गया. अस्पताल में भी नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. संबंधित दालमिल में स्थानीय मजदूरों के अलावा परप्रांतीय और अन्य जिलों के मजदूर भी बडी संख्या में काम करते है. यह घटना किसकी गलती के कारण घटित हुई. या फिर यह केवल हादसा था. इस बाबत पुलिस जांच कर रही है.