अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

टेम्पो-दुपहिया की भिडंत में तीन की मौत

धाराशिव/दि. 18 – समिपस्थ उमरगा-लातूर मार्ग पर माडजपाटी के निकट टेम्पो और दुपहिया वाहन के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में दोनों वाहन भी बुरी तरह से चकनाचूर हो गए.
जानकारी के मुताबिक उक्त टेम्पो लातूर से उमरगा की ओर आ रहा था. वहीं एक दुपहिया वाहन पर दो लोग सवार होकर लातूर की ओर जा रहे थे. तभी माडजपाटी के पास दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हुई. जिससे दुपहिया पर सवार दोनों लोगों सहित टेम्पो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही दोनों वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए.

Back to top button