अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भीषण हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

कंटेनर व स्वीफ्ट कार के बीच आमने-सामने हुई टक्कर

पुणे/दि.24 – समिपस्थ शिरुर तहसील अंतर्गत न्हावरे-तलेगांव ढमढेरे मार्ग पर स्वीफ्ट कार व कंटेनर के बीच हुई भीषण टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में अपने पति व बच्ची को खो देनेवाली महिला की जान बाल-बाल बच गई है. रविवार 23 मार्च की सुबह 9 बजे के आसपास घटित यह हादसा इतना भीषण था कि, स्वीफ्ट कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. इस हादसे में मरनेवालों की शिनाख्त कैलाश कृष्णाजी गायकवाड (50), गौरी कैलाश गायकवाड (18) व गणेश महादेव निर्लेकर के तौर पर हुई है. वहीं दुर्गा कैलाश गायकवाड नामक महिला बुरी तरह से घायल हुई है.
पता चला है कि, कैलाश गायकवाड अपने परिवार सहित अपने स्वीफ्ट कार में सवार होकर तलेगांव से न्हावरे गांव की ओर आ रहे थे तभी विपरित दिशा से आ रहे कंटेनर क्रमांक एनएल-5/जी-2396 ने स्वीफ्ट कार को जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते यह हादसा घटित हुआ.

Back to top button