अमरावती के तीन लोगों को पुणे में डंपर ने कुचला
दो छोटे बच्चों सहित तीन की मौके पर मौत
* अमरावती से काम की तलाश में पुणे पहुंचे थे 9 लोग
* वाघोली थाने के सामने रात में फुटपाथ पर सो रहे थे
* शराब के नशे में धुत चालक ने फुटपाथ पर चढा दिया डंपर
* तीन की मौके पर मौत, 6 अन्य बुरी तरह घायल
* घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती, डंपर चालक गिरफ्तार
पुणे/दि. 23- काम की तलाश में गत रोज ही अमरावती से पुणे पहुंचे 9 लोगों को बीती रात एक तेज रफ्तार डंपर ने उस समय कुचल दिया. जब वे सभी 9 लोग पुणे के वाघोली पुलिस स्टेशन के सामने रात के वक्त सडक किनारे फुटपाथ पर सो रहे थे. इस हादसे में एक व दो वर्ष की आयु वाले दो सगे भाई बहनों सहित 22 वर्षीय युवक की ट्रक के नीचे कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई. वही शेष 6 लोग बुरी तरह से घायल हुए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कल देर रात 1 बजे के आसपास घटित इस घटना के बाद वाघोली पुलिस ने डंपर चालक गजानन शंकर तोटे को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया. जो घटना के वक्त शराब के नशे में धुत रहने की जानकारी सामने आयी है.
इस घटना को लेकर मृतक बच्चों के पिता एवं हादसे के प्रत्यक्ष दर्शी रहनेवाले रितेश पवार ने बताया कि वे बीती रात ही अमरावती से काम की तलाश में पुणे पहुंचे और रात 10.30 से 11 बजे के बीच वाघोली पुलिस स्टेशन के सामने स्थित फुटपाथ पर भोजन के बाद सो गये. रात 1 बजे के आसपास बडी जोरदार आवाज हुई. जिससे उनकी नींद खुल गई और अपनी आंखों के सामने का दृश्य देखकर वे भीतर तक हिल गये. क्योंकि तब तक उनके दो वर्षीय बेटे वैभव पवार व एक वर्षीय बच्ची वैभवी पवार सहित विशाल विनोद पवार (22) को कुचलकर एक डंपर आगे बढ चुका था. जिसकी वजह से उनकी आंखों के सामने उनके दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. वही डंपर की चपेट में आने के चलते जानकारी दिनेश पवार (21), रिनीशा विनोद पवार (18), रोशन शसादु भोसले (9), नागेश निवृत्ति पवार (27), दर्शन संजय वैराले (18) एवं अलीशा विनोद पवार (47) बुरी तरह से घायल हो चुके थे. इन सभी लोगों को कुचलनेवाला डंपर कुछ ही दूरी पर जाकर रूक गया था. जिसका चालक शराब के नशे में धुत था.
पुलिस स्टेशन के ठीक सामने घटित इस घटना के तुरंत बाद वाघोली थाने के पुलिस कर्मियों ने आरोपी डंपर चालक को अपनी हिरासत में लिया तथा हादसे में घायल रहनेवाले लोगों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके साथ ही घटनास्थल का पंचनामा करते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. वाघोली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
* मंगरूल चव्हाला गांव के निवासी है सभी
इस घटना को लेकर दैनिक अमरावती मंडल द्बारा की गई पडताल में पता चला कि पुणे में सडक हादसे का शिकार हुए सभी लोग अमरावती जिले की नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत मंगरूल चव्हाला गांव के निवासी है और घुमंतु समुदाय से वास्ता रखते हैं. मंगरूल चव्हाला में रहनेवाले ये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य रहने के साथ ही आपस में रिश्तेदार भी है. जो गांव में कोई कामकाज नहीं रहने के चलते काम धंधे की तलाश में गत रोज ही अमरावती से पुणे के लिए रवाना हुए थे और कल देर शाम पुणे पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने भोजन आदि निपटाने के बाद रात बिताने के हिसाब से वाघोली पुलिस स्टेशन के सामने वाली सडक के किनारे खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर ही अपना डेरा जमाया था और सभी लोग फुटपाथ पर ही ओढना बिछाना करते हुए सो गये थे. लेकिन आधी रात बीतने के बार करीब 1 बजे के आसपास सडक से गुजर रहा तेज रफ्तार डंपर अचानक ही सडक छोडकर फुटपाथ पर चढ आया तथा इस डंपर ने वहां सो रहे परिवार के लोगों को कुचल दिया. जिससे दो बच्चों सहित एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वही 6 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हुए.