अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
तुमसर के जंगल से मिले बाघ के तीन टुकडे
शिकार या संघर्ष को लेकर संभ्रम
भंडारा/दि.6- तुमसर तहसील के तुमसर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले झंझेरिया गांव के निकट घने जंगल में एक बाघ मृत पडा मिला. जिसके शव के तीन टुकडे बरामद हुए है. विगत 15 दिनों में यह दुसरा बाघ मृत पाया गया है. जिसे लेकर अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि, किसी ने बाघ की शिकार करने के बाद उसके तीन टुकडे करके जंगल में फेंके है या फिर किसी अन्य बाघ के साथ हुई झडप की वजह से इस बाघ की मौत हुई और दूसरे बाघ ने इस बाघ के तीन टुकडे किये. ऐसे में वनविभाग के अधिकारी तुरंत ही मौके पर पहुंचे तथा पंचनामा करते हुए बाघ के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाघ की मौत होने की वजह स्पष्ट होगी.