अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

परिवार के लिए भागदौड करनेवाले तीन युवकों की भीषण दुर्घटना में मृत्यु

खान्देश के दहीवद ग्राम की घटना

चोपडा/दि. 9 – काम से अमलनेर मोटर साइकिल से गए तीन युवकों की शनिवार की रात दहीवद के निकट एक टैक्सी के साथ हुई भिडंत में मृत्यु हो गई. मृतकों में दो युवक कैटरर्स का काम कर परिवार का पालनपोषण करते थे. हादसे में इन युवकों की मृत्यु होने से तीनों परिवार के सामने भूखमरी की नौबत आ गई है. तीनों युवकों पर रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. मृतक युवकों के नाम चोपडा तहसील के सुंदरगढी निवासी शुभम ओंकार पारधी (21), गुजरअली निवासी विजय बालू पाटिल (28) और चोपडा निवासी केवाराम पावरा (25) है.

* विधवा मां का आधार गया
शुभम पारधी अविवाहित था. घर की परिस्थिति ठीक न रहने से वह कोई भी काम कर विधवा मां और भाई को सहायता करता था. शनिवार को अमलनेर तहसील के मंगरुल गांव में भी वह एक विवाह समारोह में काम करने गया था. इसी तरह धुपे ग्राम निवासी केवाराम पावरा चोपडा तहसील के गाडर्‍या जामन्या के निकट धुपे गांव का रहनेवाला है. वह चोपडा शहर के गरताड रोड पर आदिवासी छात्रावास में रहता था.

* बेटे का पहला जन्मदिन मनाने के पूर्व विजय की मौत
विजय पाटिल यह विवाहित है. उसे एक छोटा बेटा है. इस बेटे का 16 दिसंबर को पहला जन्मदिन था. विजय ने बेटे का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाने की इच्छा अपने दोस्त के पास व्यक्त की थी. विजय इसके पूर्व दूसरे के यहां कैटरिंग का काम करता था. लेकिन हाल ही में उसने खुद का काम शुरु किया था. शनिवार को मंगरुल में आयोजित विवाह समारोह के लिए वह चोपडा ग्राम से 25 युवक अमलनेर लेकर गया था. 20 युवक दूसरे वाहन से चोपडा की तरफ रवाना हुए. अन्य 5 लोग दुपहिया से चोपडा लौट रहे थे तब उनकी दहीवद के पास दुर्घटना हुई.

Back to top button