अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

चंद्रपुर में फिर बाघ ने मार डाला महिला को

सावली तहसील की घटना

चंद्रपुर/दि. 30 – लकडियां तोडने के लिए नदी तट के जंगल में गयी महिला को बाघ ने मार डाला. यह घटना आज सुबह उजागर हुयी. 55 वर्ष की महिला का नाम रेखा मारोती येरमलवार है. सावली वनपरिक्षेत्र के व्याहाड खुर्द उपवन के सामदा बु. बीट के निलंसनी पेठ गांव में रहनेवाली रेखा येरमलवार टहनियां काटने के लिए वैनगंगा नदी तट के जंगल में गई थी. छिपकर बैठे बाघ ने अचानक उस पर हमला किया. जिसमें उनकी मृत्यु हो गई. रात तक नहीं लौटने से उनके पुत्र महादेव और राकेश व ग्रामीणों ने रात को काफी खोज की. किंतु पता नहीं चल पाया.
सुबह वन विभाग के टीम ने रात को बाघ गांव की जिला परिषद शाला से सटे बालाजी कातलवार के घर के पास आने की पुष्टि की. नए सिरे से वनरक्षक आकाश चुदरी, छगन बोरकुटे, प्रफुल गेडाम, इंदरशाह पेंदाम, मंगेश कांबले ने गश्त की थी. सहायक वनसंरक्षक परमेश्वर खेडकर, अधिकारी विनोद धुर्वे, आर. एम. सूर्यवंशी, राजू कोडापे, बी.के. सोनेकर, आर.एस. डांगे और ग्रामीणों ने खोज की तो नदी तट के जंगल में महिला का शव मिल गया.

Back to top button