* मृतकों में माता-पुत्र का समावेश
गोंदिया/दि.30– तेज रफ्तार से दौड रहे टिप्पर के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारी. इस भीषण दुर्घटना में दुपहिया वाहन पर सवार दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि दुपहिया चालक की गोंदिया के अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. यह घटना आमगांव-गोंदिया महामार्ग पर गोरठा गांव के गुरुवार 28 सितंबर को दोपहर 1.30 बजे के दौरान घटी.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृतकों के नाम पोकेटोला टेकरी ग्राम निवासी सुनीता सूरजलाल बिसेन (40), सत्यशीला ब्रिजलाल बिसेन (36) और दुपहिया चालक दीपक सूरजलाल बिसेन (23) है. बताया जाता है कि सुनीता मृतक चालक दीपक माता और सत्यशीला चाची थी. दीपक बिसेन अपनी मां और चाची के साथ दुपहिया पर सवार होकर ठाणा ग्राम बहन के घर गया था. गणेशोत्सव का कार्यक्रम निपटाने के बाद तीनों दुपहिया वाहन से गांव की ओर लौट रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में गोरठा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे टिप्पर ने दीपक की दुपहिया पर जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण दुर्घटना में सुनीता और सत्यशीला बिसेन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. गंभीर रुप से घायल दीपक को गोंदिया के अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान गुरुवार की रात उसकी मृत्यु हो गई. सुनीता और सत्यशीला की पार्थिव पर गुरुवार की रात 9.30 बजे तथा दीपक के पार्थिव पर शुक्रवार की सुबह हिंदू स्मशान भूमि पर अंतिम संस्कार किया गया. एक ही परिवार के तीनों की दुर्घटना में मृत्यु के कारण शोक व्याप्त है. खामगांव पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.