अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

विधायक अयोग्यता पर सुनवाई करने

स्पीकर करेंगे ओवर टाइम

नागपुर/ दि. 7- शिवसेना दोनों गटों के विधायकों की अयोग्यता संबंधी याचिका पर सुनवाई करने अधिकाधिक समय देने का प्रयत्न होगा. मैं सबेरे 9 से रात 9 बजे तक काम करने तैयार हूं. यह घोषणा स्पीकर नार्वेकर ने आज यहां की. उनसे विधानमंडल के शीतसत्र के कामकाज के बारे में पूछा गया था. नार्वेकर ने राकांपा के दोनों धडो के बारे में भी ेकहा कि एक ही कार्यालय आवंटित किया गया है. क्योंकि अब तक उनके पास राकांपा के दो गट होने के बारे में कोई जानकारी या निवेदन नहीं पहुंचा है. किसी ने नहीं कहा कि हमारा धडा अलग किया जाएं. निवेदन आने पर देखा जायेगा. नार्वेकर को सर्वोच्च न्यायालय ने विधायक अयोग्यता के बारे में सुनवाई कर निर्णय हेतु 31 दिसंबर की मोहलत दे रखी है. वे गत सितंबर से ही सुनवाई आरंभ कर चुके है.ं. उन्होंने कहा कि शीत सत्र में सभी मुद्दों पर चर्चा होगी. शासकीय और अशासकीय विधेयक रखे जायेंगे. उन्होंने कल शुक्रवार 8 दिसंबर को 3 अशासकीय विधेयकों हेतु 135 मिनिट का समय निर्धारित किया है. नार्वेकर ने कहा कि शीतसत्र लोगों के काम करने में उपयोगी होना चाहिए.

 

Back to top button