अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आज का दिन अभिमान का

सीएम फडणवीस बोले

* ऑपरेशन सिंदूर पर फौज की प्रशंसा
मुंबई./दि.7 – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि, आज का दिन प्रत्येक भारतीय हेतु गौरव, अभिमान का दिन है. फडणवीस ने कहा कि, संपूर्ण भारत सेना की प्रशंसा का रहा है. भारत ने बता दिया कि, अब हम हमला सहन नहीं करेंगे. प्रत्येक बात का बराबर उत्तर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर यह नाम ही अपने आप में काफी कुछ कह जाता है. आतंकियों के 9 ठिकानें उध्वस्त कर देने में सेना को सफलता मिली है. संपूर्ण हमले की शूटींग की गई है. किसी को प्रश्न उठाने की जगह नहीं बची है. सबेरे से भी भारतीय सेना का हर कोई अभिनंदन कर रहा है, नाज कर रहा है.

Back to top button