मुंबई के 5 टोल नाकों पर अब हलके वाहनों के लिए टोल माफ
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया निर्णय
* कैबिनेट की अंतिम बैठक में हुए 19 फैसले
मुंबई /दि.14- मुंबई के चारों ओर स्थित दहीसर, मुलूंड-एलबीएस, आनंद नगर, ऐरोली व वाशी इन 5 टोल नाकों पर लाइट वेहीकल्स यानि हलके वाहनों के लिए टोल टैक्स माफ करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. इन टोल नाकों पर हलके वाहनों को इससे पहले 40 रुपए का टोल टैक्स देना पडता था. वहीं अब राज्य कैबिनेट की अंतिम बैठक में लिये गये निर्णय पश्चात आज रात 12 बजे से ही मुंबई के पांचों टोल नाकों पर हलके वाहनों के लिए टोल माफी लागू हो जाएगी.
बता दें कि, आगामी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार द्वरा आज अपने कैबिनेट की बैठक बुलाई गई. जिसमें एक के बाद एक 19 बेहद बडे व महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. जिसके तहत मुंबई के पांचों टोल नाकों पर हलके वाहनों हेतु टोल शुल्क माफ करने के साथ ही धारावी के पुनर्विकास हेतु और 125 एकड जमीन दिये जाने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए देवनार डम्पिंग ग्राउंड की जगह दी जाएगी. जबकि इससे पहले हुई कैबिनेट की बैठक में इस काम हेतु बोरीवली की जमीन देने का निर्णय हुआ था.
इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा आगरी समाज के लिए महामंडल गठित करने, समाजकार्य महाविद्यालयों के अध्यापकों हेतु करीयर एडवॉन्समेंट स्कीम चलाने, दमनगंगा एकदरे गोदावरी नदी जोड योजना को मान्यता देने, आष्टी उपसा सिंचन योजना को संशोधित मान्यता देने, वैजापूर के शनीदेवगांव में बांध को प्रशासकीय मान्यता देने, राज्य कृषि महामंडल की जमीन एमआईडीसी को हस्तांतरित करने, पाचपाखाडी की जमीन प्रशासकीय भवन हेतु ठाणे मनपा को हस्तांतरीत करने, खिडकाली की जमीन हायब्रिड स्किल विद्यापीठ हेतु नि:शुल्क उपलब्ध कराने, राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)-2.0 चलाने, पुणे मेट्रो रेल के दूसरे चरण में रेल्वे ट्रैक के कामों को मान्यता देने, किल्लारी के शेतकरी सहकारी कारखाने का कर्ज ब्याज सहित माफ करने, आर्थिक दिक्कत में रहने वाली सहकारी उपसा जलसिंचन योजनाओें का बकाया कर्ज माफ करने, मिरज के सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय में इमर्जन्सी मेडिसिन के 3 पद निर्मित करने, खंड क्षमापित हुए वैद्यकीय अधिकारियों को पुरानी पेन्शन योजना लागू करने, मराठी भाषा के प्रति जनजागृती हेतु मराठी पखवाडा मनाने, अण्णासाहेब जावले मराठवाडा विकास मंडल के लिए अभ्यासगट तैयार करने, उमेद अभियान के लिए अभ्यासगट तैयार करने तथा कौशल्य विद्यापीठ को दिवंगत उद्योजक रतन टाटा का नाम देने का निर्णय लिया गया है.