अन्य शहरमुख्य समाचार

कल परतवाडा में रहेगी जमावबंदी

एसडीओ ने जारी किये प्रतिबंधात्मक आदेश

* कहीं पर भी पांच से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर रहेगी मनाही
परतवाडा/दि.14– अमरावती में घटित हुए उमेश कोल्हे व उदयपुर में घटित हुए कन्हैय्यालाल हत्याकांड का निषेध करने हेतु शक्ति फाउंडेशन नामक संगठ न द्वारा शुक्रवार 15 जुलाई को परतवाडा के जयस्तंभ चौक पर इकठ्ठा होकर देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम बडी संख्या में पोस्टकार्ड भेजने के आंदोलन का ऐलान किया गया है. ऐसे में परतवाडा सहित अचलपुर शहर के संवेदनशील हालात के साथ-साथ हाल ही में घटित तनावपूर्ण घटनाओं को देखते हुए जुडवा शहर में स्थिति को शांत व नियंत्रित रखने हेतु अचलपुर के उपविभागीय दंडाधिकारी द्वारा कल 15 जुलाई को परतवाडा शहर के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए शहर के कई इलाकों में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक जमावबंदी लागू की गई है.
अपने आदेश में अचलपुर के उपविभागीय दंडाधिकारी ने फौजदारी प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 तथा 144 (1), (2), (3) के तहत प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते हुए परतवाडा शहर के जयस्तंभ चौक, दुरानी चौक, पेन्शनपुरा, महावीर चौक, बैलबंडी चौक व लालपूल परिसर के लिए जमावबंदी का आदेश जारी किया है. ऐसे में इन परिसरों में शुक्रवार 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक पांच अथवा पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी रहेगी. साथ ही एसडीओ कार्यालय द्वारा यह आवाहन भी किया गया है कि, किसी भी तरह की जातिय व धार्मिक भावनाएं भडकानेवाले फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित न किये जाये और कहीं पर भी इस तरह के कोई बैनर-पोस्टर भी न लगाये जाये. इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि, जमावबंदी आदेश का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कडी कानूनी व दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही एसडीओ कार्यालय द्वारा परतवाडा पुलिस स्टेशन को कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने और हालात को पूरी तरह से नियंत्रण में रखने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है.

Back to top button