मेरे विभाग के पैसे लिए लाडली बहन योजना हेतु
मंत्री संजय शिरसाठ ने सरकार पर व्यक्त की नाराजी

मुंबई /दि.3- इस समय जहां एक ओर राज्य की महिलाओं द्वारा लाडली बहन योजना के तहत अप्रैल माह की किश्त मिलने के साथ ही खुद को इस योजना के तहत 2100 रुपए मिलने की राह देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर इस योजना को लेकर महायुति में ही असंतोष वाला माहौल है. वहीं अब शिंदे गट वाली शिवसेना के कोटे से मंत्री रहनेवाले संजय शिरसाट ने इस योजना को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि, लाडली बहन योजना के लिए उनके विभाग को आवंटित निधि वर्ग की गई है और इससे पहले भी 7 हजार करोड रुपए वर्ग किए गए थे. जिसके बारे में उन्हें कोई पूर्वकल्पना भी नहीं दी गई गई थी. यह अब बर्दाश्त से बाहर हो रहा है और वे इस बारे में जल्द ही सीएम फडणवीस से बात करेंगे.
दलित व पिछडावर्गीय कल्याण विभाग के मंत्री संजय शिरसाट के मुताबिक उनके विभाग के निधि को कहीं भी अन्य वर्ग नहीं किया जा सकता, ऐसा कानून रहने के बावजूद वित्त विभाग के कुछ लोगों द्वारा मनमानी की जा रही है. जिसकी शिकायत वे अब निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री से करेंगे.