अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ
ताडोबा में पर्यटकों की कार का एक्सीडेंट, 4 जख्मी
सभी पर्यटक मुंबई निवासी

चंद्रपुर/ दि. 19- ताडोबा अभयारण्य में पर्यटन सफारी पर निकले वाहन को जंगली सूअर द्बारा टक्कर मार देने से गोंड मोहाडी में आज सबेरे 4 टूरिस्ट घायल हो गये. सूअर भी इस हादसे में मारा गया. शिरसाला प्रवेशद्बार से सबेरे 6 बजे जंगल सफारी के लिए मुंबई के योगेश कमलिया (33), दीक्षा जया शेट्टी (34), धीरज हेगडे (32), नमिता छाबरा (34) आए थे. जंगल में जाते समय जंगली सूअर ने वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. वाहन बेकाबू हो गया. जाकर पेड से टकराया. एक पर्यटक के हाथ पर गहरी चोट आयी है. उन्हे चिमूर उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. वन्यजीव अधिनियम अंतर्गत अपराध दर्ज करने की जानकारी वनविभाग ने दी.