अन्य शहरअमरावतीमुख्य समाचार

पदयात्रियों के स्वागत के लिए सुसज्जित हुई पर्यटन नगरी

कल करीब 20 हजार भक्त दर्शनार्थ देवी मंदिर पहुंचने की संभावना

* पदयात्रा के 15 वर्ष पूर्ण
चिखलदरा/दि.17- परतवाडा नवरंग नवदुर्गा मंडल द्वारा आयोजित परतवाडा-चिखलदरा पदयात्रा के 15 साल पूरे हो रहे है. जिसके तहत हर साल की तरह इस साल भी करीब 15 से 20 हजार पदयात्री चिखलदरा देवी मंदिर पहुंचने की संभावना है. जिसे देखते हुए चिखलदरा स्थानीय पदाधिकारी, व्यापारी, देवी मंदिर के सदस्यों ने पदायात्रियों के स्वागत की तथा उनकी सुविधा के लिए व्यवस्था पूरी कर ली है. जिसमें पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी पूरी की है, यह जानकारी थानेदार आनंद पिदुरकर ने दी. साथही तहसीलदार तथा उनका कार्यालय नगर परिषद प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग भी अपनी-अपनी जिम्म्ेदारी उठाने के लिए तैयार है. इतनाही नहीं तो भक्तों के लिए परतवाडा से चिखलदरा 35 किमी के मार्ग में हर साल की तरह जगह-जगह स्टॉल भी लगाए जा रहे है. जिसमें पानी, चाय, फल, फराली खिचडी सहित कई स्टॉल भक्तों की सेवा लिए तैयार है. तहसील के मोथा गांव के बाद 5 किमी की दूरी पर वैराट देवी मंदिर की ओर से केला व पानी व्यवस्था की गई है, यह जानकारी आशीष चौबे, पुरूषोत्तम मिश्रा, सूरज तिवारी, तथा आशीष पाल ने दी.
* दूरदराज से आते है भक्त
परतवाडा से चिखलदरा आने वाले भक्त परतवाडा, धोतरखेडा, परसापुर, धामनगांव गढी, देवगांव से आते है. साथही यात्रा में सांसद नवनीतकौर राणा, विधायक राजकुमार पटेल व अन्य कई पदाधिकारी सम्मिलित होते है.
* इनका मिल रहा सहयोग
इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी, पूर्व उपाध्यक्ष अब्दुल भाई, अरूण तायडे, पूर्व उपाध्यक्ष रूपेश चौबे, शैलेश पाल, प्रमोद नाईक, राजेश मांगलेकर, डोंगरे, तिवारी, हाते, रमेश पचौरी, वेदांत सुरपाटने, ओमप्रकाश मिश्रा, विनोद लांजेवार, अन्वर भाई, जहीर भाई, पत्रकार मोहसीन भाई, नारायन येवले, विनायक येवले, विनी चंदामी, भास्कर हरमकर, दीपक गणोरकर, जितु पचौरी समेत हॉटेल एसोसिएशन, अरूण सपकाल व चिखलदरा वासी तत्पर है. तथा भक्तों को सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे है. यातायात विभाग के उपनिरीक्षक बोडसे पाटील का भी सहयोग मिल रहा है. भोजन की व्यवस्था पुलिस ग्राउंड में की गई है.

Related Articles

Back to top button