अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

60 फीट गहरे कुएं में गिरा ट्रैक्टर

8 मजदूर डूबे, नांदेड में शोक

नांदेड/ दि. 4- हिंगोली से महिला मजदूरों को ले जा रहे ट्रैक्टर के आज सबेरे नांदेड शहर से 10 किमी दूर आलेगांव शिवार में 60 फीट गहरे कुएं मेें गिर जाने से 8 श्रमिकों की दर्दनाक मृत्यु हो गई. भयंकर दुर्घटना से समूचे नांदेड में शोक व्याप्त हो गया है. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर विधायक राजेश नवघरे भी बचाव कार्य में हाथ बंटाने पहुंंचे थे. यह भी खबर है कि कुछ महिलाओं को सुरक्षित निकाला गया है. फिर भी 7-8 मजदूरों की मृत्यु हुई है.
हिंगोली जिले के वसमत तहसील की गूंज ग्राम की महिलाएं हल्दी बीनने जा रही थी. उस समय चालक का नियंत्रण छूटने से ट्रक गहरे कुएं में जा गिरा. फौरन भागमभाग मची. हिंगोली और नांदेड से पुलिस बल वहां पहुंचा. बचाव के साधन लाए गये. पुरूभा कांबले, पार्वती बुरड, सटवाजी जाधव को बचाया गया. किंतु तारा जाधव, धरूपता जाधव, मीना राउत, चौथरा पारधे, ज्योति सरोदे, सिमरन कांबले, सरस्वती भूरड की भयानक हादसे में जान चली गई.

Back to top button