किसानों केे साथ जालसाजी करनेवाले व्यापारी नपेंगे
कृषि मंत्री माणिक कोकाटे ने दी जानकारी
* अगले सत्र में कानून बनाने की बात कही
नाशिक/ दि. 25 – किसानों के साथ जालसाजी करनेवाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु राज विधानमंडल के आगामी सत्र दौरान कानून बनाया जायेगा. जिसमें किसानों के साथ जालसाजी करनेवाले व्यापारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने का प्रावधान भी किया जायेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए राज्य के नवनियुक्त कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा कि फिलहाल किसानों के साथ जालसाजी करनेवाले लोगों के खिलाफ किस कानून के तहत कार्रवाई की जाए. यह अपने आप में बडी समस्या होती है. जिसके चलते ऐसे मामलों में कार्रवाई करने हेतु नये कानून की आवश्यता है.
इसके साथ ही नवनियुक्त कृषि मंत्री माणिक कोकाटे ने यह भी कहा कि जब तक नया कानून बनकर अमल में नहीं आ जाता. तब तक किसानों के साथ जालसाजी को टालने हेतु पुलिस द्बारा किस तरह से कार्रवाई की जाए. इससे संबंधित निर्णय लेने के संदर्भ में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गये. साथ ही किसानों के साथ जालसाजी करनेवाले लोगों के खिलाफ कानून बनाने हेतु पणन मंत्री जयकुमार रावल से भी चर्चा की जायेगी. खुद को किसानों के मामले मेें बेहद संवेदनशील बताते हुए कृषि मंत्री माणिक कोकाटे ने कहा कि उनके फोन पर आनेवाली किसानों की प्रत्येक कॉल को उठाया जायेगा तथा किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान भी किया जायेगा.