नागपुर/दि. 13- ट्रेन लेट होने से सामान्य लोगों के कामकाज में विलंब होना भारत में नई बात नहीं है. किंतु इसके कारण उच्च न्यायालय की सुनवाई कुछ देर के लिए रोके जाने का वाकया यहां बंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में शुक्रवार को हुआ. पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर हाईकोर्ट में फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के कर्ताधर्ता को हाजिर होने कहा था. फेसबुक के अधिकारी दिल्ली से यहां आ रहे थे. समय पर उन्हें विमान के टिकट नहीं मिले. उन्होंने ट्रेन से सफर किया. नागपुर आने वाली गाडियां कोहरे और अन्य कारणों से विलंब से आ रही है. अत: इन अधिकारियों की तरफ से शुक्रवार को उनके वकीलों ने खंडपीठ के सामने विलंब होने का कारण बताया और सुनवाई एक घंटा बाद करने का अनुरोध किया. अदालत ने संपूर्ण पुष्टि के बाद उनका अनुरोध मान्य किया.
फेसबुक और कुछ अन्य माध्यमों पर नायलॉन मांजा बेचे जाने के विज्ञापन जारी होने से हाईकोर्ट ने इस बात का संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी की थी. पहली बार कोई पेश नहीं हुआ, तब कोर्ट ने कठोर रुख किया. धैर्य की परीक्षा न लेने की बात भी अपने आदेश में कही.