परिवहन मंत्री सरनाइक से छूटा एसटी का स्टेअरिंग
रापनि के अध्यक्ष पद का जिम्मा अपर मुख्य सचिव को
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/sam-12.jpg?x10455)
* सीएम फडणवीस ने सरनाइक को दिया झटका
मुंबई ./दि.6- राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक को जोरदार झटका देते हुए परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय सेठी को एसई महामंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके चलते अब तक सरनाइक के पास रहने वाला एसटी का स्टेअरिंग अब संजय सेठी के पास चला गया है.
बता दें कि, अब तक परिवहन मंत्री ही एसटी महामंडल के अध्यक्ष हुआ करते थे. हालांकि कुछ समय पहले इसमें बदलाव करते हुए भगत गोगावले के पास मंत्री पद नहीं रहने के बावजूद उन्हें एसटी महामंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. वहीं अब एसटी का अध्यक्ष पद अपने पास रखने की इच्छा रखने वाले परिवहन मंत्री सरनाइक को यह पद देने की बजाय इसमें एक ओर बदलाव किया गया है तथा परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव को एसटी महामंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और अध्यक्ष पद का जिम्मा परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव रहने वाले संजय सेठी को सौंपा गया है. जबकि खुद परिवहन मंत्री सरनाइक ने यह पद मिलने की मांग सीएम देवेंद्र फडणवीस से की थी. जिसकी सीएम फडणवीस द्वारा अनदेखी करते हुए सरनाइक को जोरदार झटका दिया गया है.