पिकनिक के लिए जा रहे विद्यार्थियों की ट्रैवल्स पलटी
एक की मौत, तीन गंभीर रुप से घायल

* नागपुर-वर्धा जिले की सीमा पर स्थित देवली पेंढरी मार्ग की घटना
नागपुर/दि. 26 – नागपुर-वर्धा जिले की सीमा पर स्थित देवली पेंढरी गांव के समीप घाट में एक विद्यार्थियों ले जा रही ट्रैवल्स पलट गई. इस हादसे में एक विद्यार्थी की मौत हुई और तीन गंभीर रुप से घायल हुए. घायल विद्यार्थियों को नजदिक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. उसके पश्चात उन्हें एम्स अस्पताल ले जाया गया. जहां घायल विद्यार्थियों पर उपचार शुरु है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर नागपुर के कक्षा 7 और 8 के 47 विद्यार्थी बोर बांध प्रकल्प में पिकनिक मनाने शिक्षकों सहित हरी ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमएच 40-वाय-7338 से रवाना हुए थे. इसी दौरान नागपुर-वर्धा जिले की सीमा पर स्थित देवली पेंढरी गांव के समीप घाट में अचानक बस पलट गई. जिसमें एक विद्यार्थी की मौत हो गई और तीन गंभीर रुप से घायल हुए. अन्य विद्यार्थियों को मामूली चोटे आई. इस दुर्घटना से परिसर में खलबली मच गई.
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही हिंगणा पुलिस अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. सभी घायल विद्यार्थियों को उपचार के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया. जहां एक विद्यार्थी को डॉक्टर ने मृत घोषित किया. बाकी सभी घायलों पर उपचार शुरु है. दुर्घटना का कारण अब तक भी पता नहीं चल पाया. किंतु पुलिस द्वारा प्राथमिक जांच में पाया गया कि, बस की रफ्तार से बसचालक का नियंत्रण छूट जाने की वजह से यह हादसा हुआ. स्थानीय प्रशासन द्वारा जांच के लिए घटनास्थल पर पथक रवाना किया गया.