विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्ष दिंडी व वृक्षारोपण का आयोजन
सामाजिक वनीकरण व एनसीसी केडेट्स का उपक्रम
मोर्शी/ दि.6- विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक वनीकरण परिक्षेत्र विभाग मोर्शी व वृक्ष संवर्धन समिति तथा एनसीसी केडेट्स के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण व वृक्ष दिंडी का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान शहर के विविध भागों में कडू नीम, बरगद, पीपल, आम, अमृद व विविध प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया व वृक्ष संवर्धन की जवाबदारी तहसील की विविध सामाजिक संगठनाओं व एनसीसी केडेट्स ने ली.
स्थानीय शिवाजी हाईस्कूल के प्रांगण से वृक्ष दिंडी की शुरुआत की गई. वृक्ष दिंडी शहर के मुख्य रास्ते जयस्तंभ चौक, गांधी मार्केेट से गुजरी. वृक्ष दिंडी व्दारा नागरिकों को वृक्ष का महत्व विषद किया गया और जनजागृती की गई तथा समाजिक वनीकरण विभाग की ओर से एनसीसी केडेट्स व उपस्थितों को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शपथ भी दिलवायी गई.
इस अवसर पर तहसीलदार सागर ढवले, वृक्ष संवर्धन समिति अध्यक्ष शेखर चौधरी, केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन पेठे, हरिना नेत्रदान समिति अध्यक्ष नरेश अंगनाणी, शिवाजी बहुउद्देशीय मंडल अध्यक्ष संजय उल्हे, जयदेवा क्रीडा मंडल अध्यक्ष मिलिंद ढोले, एनसीसी अधिकारी श्रीकांत देशमुख, संतोष पेठे, आकाश भोंडे, अक्षय राउत, मंगेश अकर्ते, राजू डहाने, अजय पाटिल, शरद कनेर, रुपेश मेश्राम, निलेश रोडे, अनिल जावले, डॉ. गजानन पाटिल, डॉ. योगेश पोके, प्रदीप खोडसकर, राहुल घुले, बंटी नागले, श्रणित राउत, वैभव फुके, सामाजिक वनीकरण विभाग तथा शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित वृक्ष संवर्धन समिति, न्यू जनरेशन केयर फाउंडेशन, शिवाजी बहुउद्देशीय मंडल, हरिना नेत्रदान समिति के पदाधिकारी तथा प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे.