अन्य शहरअमरावतीविदर्भ

मोर्शी उपजिला अस्पताल में वृक्षारोपण

विविध प्रकार के फूल, औषधि, फलों के पौधे लगाए गए

मोर्शी/दि.27- मोर्शी उपजिला अस्पताल में वृक्षारोपण किया गया. वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार द्वारा अस्पताल में गार्डन तैयार कर उसमें विविध प्रकार के फूलों के पौधे. औषधि वनस्पती, फलों के पौधे लगाए गए.
डॉ. पोतदार के मार्गदर्शन में अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी विनय शेलुरे, सुजित वानखडे, मनीष अग्रवाल, अनिल जाधव, विनोद पवार, प्रशांत बेहरे, आशीष पाटील, आशीष नेरकर, नंदू थोरात, शुभम, नागो, अक्षय जवंजाल, हबीब शहा, भास्कर चरपे, नीलेश शेंद्रे, गौतम आदि ने परिश्रम कर वृक्षारोपण किया. इस समय सभी ने वृक्षसंवर्धन का मानस व्यक्त करते हुए पेड़ लगाए व पेड़ बचाए यह संदेश दिया.

Back to top button