अन्य शहर

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल में आयोजन

नागपुर/दि.21- स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल हेती सुरला, सावनेर में स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र मिश्र ने देश के पूर्व युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित स्टॉफ के साथ उनको नमन किया. प्रचार्य ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर पूरा देश याद कर रहा है. 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे और संभवतः दुनिया के उन युवा राजनेताओं में से एक है, जिन्होंने सरकार का नेतृत्व किया है.
राजीव गांधी जी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था. वह सिर्फ 3 वर्ष के थे जब भारत स्वतंत्र हुआ. आज ही के दिन तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में 21 मई, 1991की रात एक आत्मघाती बम धमाके में राजीव गांधी जी की मृत्यु हो गयी थी. संगीत में उनकी बहुत रूचि थी उन्हें पश्चिमी और हिंदुस्तानी शास्त्रीय एवं आधुनिक संगीत पसंद थे. राजीव गांधी जी पायलट के साथ- साथ फोटोग्राफी के भी बेहद शौकीन थे. उन्होंने कहा था-भारत युवा राष्ट्र है. मेरा सपना है-21वीं सदी का भारत मजबूत, स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बने. दुनिया में प्रथम रैंक पर हो. स्कूली विद्यार्थियों ने रेखाचित्र तैयार कि ये ,तो कुछ ने स्लोगन लिखे तथा कुछ विद्यार्थियों ने भाषण के माध्यम से अपने- अपने विचार व्यक्त करते हुए स्कूल के साथ साझा किये. स्कूल के संस्थापक पूर्व कृषि मंत्री रणजीत बाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख ने स्कूल के उपक्रम की सराहना करते हुए सहभागी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button