अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जज से की झंझट, वकील को 80 रुपए दंड

गोंदिया की घटना, वकील ने कबूली पांच दिन की सजा

गोंदिया/दि.8- एक प्रकरण की सुनवाई दौरान न्यायाधीश अभिजीत कुलकर्णी से उलझ पडे एड. पराग तिवारी को आनन-फानन में जज महोदय ने 80 रुपए जुर्माना कर दिया. किंतु अपनी बात पर अडे एड. तिवारी ने दंड भरने की बजाए पांच दिन जेल जाना कबूल किया. 50 वर्ष के तिवारी को जेल भेजा गया है. यह घटना न केवल गोंदिया बल्कि संपूर्ण विदर्भ के विधि क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है.
जानकारी के अनुसार घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है. एक जमीन का प्रकरण चल रहा था. न्यायाधीश अभिजीत कुलकर्णी के सामने पक्षकार के वकील पराग तिवारी विलंब से पहुंचे. तब जज कुलकर्णी ने कथित रुप से पक्षकार को कह दिया कि वह वकील बदल लें. इस पर एड. तिवारी ने आपत्ति उठाई. दोनों जज तथा वकील के बीच वाकयुद्ध हो गया.
जज कुलकर्णी ने कोर्ट की अवमानना के आरोप में तत्काल एड. तिवारी को 80 रुपए जुर्माना कर दिया. जुर्माना न भरने पर पांच दिनों के सश्रम कारावास की सजा सुना दी. एड. तिवारी ने जुर्माना न भरते हुए जेल जाना कबूल किया. जिससे गोंदिया पुलिस ने उन्हें ताबे में लेकर जेल में डाल दिया.

Back to top button