अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ
ट्रक चालक को मार डाला
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/killd.jpg?x10455)
अकोला/ दि.8- एमआयडीसी थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार रात दो ट्रक चालकों के बीच लडाई हो गई. जिसमें एक ट्रक चालक की मृत्यु हो गई. उसका नाम विलास पंजाबराव इंगले (40) बताया गया है. आशंका है कि इंगले को शुभम गिर्हे और गजानन गिर्हे ने झगडे के बाद पीटा था.
पुलिस ने बताया कि बुलढाणा जिले के मेहकर के रहनेवाले विलास इंगले को गंभीर घायल अवस्था में अकोला के सर्वोपचार अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद शुभम और गजानन गिर्हे अपना ट्रक एम.एच.04 एफ पी- 7272 लेकर भाग गये. पुलिस ने मुर्तिजापुर के ढाबे से आरोपियोें को ट्रक सहित हिरासत में लिया है. पीएम के बाद खुलासा होगा कि विलास इंगले की मौत हाथापाई से हुई या दिल का दौरा पडने से ?