समृद्धि महामार्ग पर ट्रक पलटा, 2 घायल

बुलढाणा/दि.4 – समिपस्थ मलकापुर पांग्रा से होकर गुजरने वाले समृद्धि एक्सप्रेस वे पर नाशिक से प्याज व ऑइल कैन लेकर जा रहा ट्रक क्रमांक यूपी-61/टी-9882 अनियंत्रित होकर उलट गया. इस हादसे में ट्रक चालक शिवगोविंद तथा वाहक सर्वन यादव घायल हो गये. यह हादसा 2 जनवरी की सुबह चैनल क्रमांक- 326.2 के पास घटित हुआ था. दोनों घायलों को तुरंत ही इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही महामार्ग पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को रास्ते से हटाते हुए यातायात को सुचारु किया.

Back to top button