अन्य शहरमहाराष्ट्र

तुलजाभवानी मंदिर तीन दिन तक 22 घंटे रहा खुला

लंबी कतार लगने से वीआईपी दर्शन भी रोका

तुलजापुर/दि.14-लगातार अवकाश रहने से तुलजाभवानी मंदिर में दर्शन के भक्तों की भीड उमड रही है. 22 घंटे दर्शन के लिए मंदिर खुला रखने का निर्णय मंदिर संस्थान ने लिया है. रविवार 13 अगस्त से बुधवार 16 अगस्त तक देर रात 1 बजे मंदिर खोला जाएगा. श्रद्धालुओं की भीड को देखते हए रविवार दोपहर को वीआईपी दर्शन रोकना पडा. स्वाधीनता दिवस, पारसी नववर्ष सहित लगातार शनिवार व रविवार ऐसे अवकाश रहने से तीर्थस्थल तुलजापुर में श्रद्धालुओं की भीड हो रही है. इसके अलावा अधिक व श्रावणमास समाप्त होने के कुछ दिन रहने से दर्शन के लिए भक्तों की भीड हो रही है. दौरान रविवार को सुबह से ही वीआईपी दर्शन के लिए मंदिर संस्थान के प्रशासकीय कार्यालय में भीड हुई थी. इसी समय सशुल्क दर्शन की कतार प्रांगण तक जाने से बढती भीड को देखते हुए रविवार की सुबह मंदिर संस्थान ने वीआईपी दर्शन रोक दिया.

Back to top button