अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तुषार गांधी गिरफ्तार

मुंबई/दि.9- भारत छोडो आंदोलन का वर्धापन दिन मनाने अगस्त क्रांति मैदान की तरफ जा रहे महात्मा गांधी के पडपोते तुषार गांधी को मुंबई की सांताक्रुज पुलिस ने डिटेन किया था. बाद में छोड दिया. वे फिर अगस्त क्रांति मैदान की ओर रवाना होने की जानकारी उन्होंने ट्विट व्दारा दी. इस बीच मुंबई पुलिस ने इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी.
गांधी ने यह भी कहा कि आज ही के दिन उनके दादा-दादी को ब्रिटिश ने गिरफ्तार किया था. मुझे उनका अभिमान है.

Back to top button