अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिंदे को धमकाने वाले दो आरोपी बुलढाणा से गिरफ्तार

मुंबई एटीएस ने रात 2 बजे लिया हिरासत में

* दोनों आरोपी रिश्ते में मामा-भानजे
* शिंदे की कार को बम से उडाने की दी थी धमकी
मुंबई/दि. 21 – राज्य के उपमुख्यमंत्री व शिवसेना के पार्टी प्रमुख एकनाथ शिंदे के वाहन को बम से उडा देने की धमकी देनेवाले दो लोगों को मुंबई एटीएस ने गिरफ्तार किया है. रिश्ते में मामा-भांगे रहनेवाले इन दोनों आरोपियों को मुंबई एटीएस ने बुलढाणा जिले के देऊलगांव से रात 2 बजे गिरफ्तार किया और एटीएस का दल दोनों आरोपियों को साथ लेकर मुंबई के लिए रवाना भी हो गया. दोनों आरोपियों के नाम मंगेश वायाल व अभय शिंगणे बताए गए.
जानकारी के मुताबिक मंगेश वायाल पेशे से ट्रक चालक है. वहीं अभय शिंगणे का देऊलगांव के मुख्य मार्ग पर मोबाइल शॉपी है. मामा-भांजे की यह जोडी शराब पिने की शौकीन है, तथा दोनों से संबंध संभाजी भिडे के शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान संगठन से बताए गए है. इन दोनों ने अभय शिंगणे की मोबाइल शॉपी से ही डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे के वाहन को बम से उडा देने की धमकी दी थी, ऐसी जानकारी सामने आई है. वहीं डेप्युटी सीएम शिंदे को मिली धमकी का मामला सामने आते ही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपियों का लोकेशन खोज निकालने के साथ ही बुलढाणा पुलिस की सहायता से दोनों आरोपियों को देऊलगांव राजा परिसर से गिरफ्तार किया. इन दोनों आरोपियों को अपने साथ मुंबई ले जाते हुए पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि, इन दोनों आरोपियों ने निश्चित रुप से किस वजह के चलते और किसके कहने पर धमकीभरा ई-मेल गोरेगांव पुलिस थाने को भेजा था.

Back to top button