अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

झांसा देकर दो एटीएम धारको को लगाया 70 हजार का चूना

बुलढाणा जिले का मामला

बुलढाणा/दि. 2 – इन दिनों समाज के सभी घटको द्वारा एटीएम का प्रयोग किया जाता है. ऐसे में ठगबाजो द्वारा नई-नई युक्तियों का प्रयोग करते हुए एटीएम धारको के साथ धोखाधडी व जालसाजी ही की जा रही है. ऐसे ही दो मामले बुलढाणा जिले में उजागर हुए है. जब दो बुजुर्ग एटीएम धारको को अज्ञात व्यक्ति ने करीब 70 हजार रुपए का चूना लगा दिया.
जानकारी के मुताबिक दगडु राम दराखे नामक 80 वर्षीय बुजुर्ग सुंदरखेड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में रकम निकालने के लिए गए थे. लेकिन एटीएम कार्ड को मशीन के भीतर डालने के बावजूद भी रकम बाहर नहीं निकली. उसी समय कतार में पीछे खडे एक व्यक्ति ने अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग करते हुए एटीएम से कुछ रकम निकाली और दगडु दराखे से कहा कि, अगर उनके पैसे नहीं निकले है तो वह उनका एटीएम कार्ड लेकर प्रयास करते हुए उनकी मदद कर सकता है. इस समय दराखे ने बडे विश्वास के साथ उस व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड दे दिया. जिसने एटीएम कार्ड लेकर उसे मशीन में डालने के साथ ही पासवर्ड पूछा और दो बार रकम निकालने का प्रयास करने का दिखावा करने के बाद यह कहते हुए एटीएम कार्ड लौटा दिया कि शायद यह एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है. जिसके बाद दराखे अपने घर लौट आए और इसी समय उनके फोन पर तीन बार 10-10 हजार रुपए और एक बार 500 रुपए का विड्रॉल होने का मेसेज आया. इसके बाद जब उन्होंने अपने पास रहनेवाले एटीएम कार्ड को ध्यान से देखा तो उन्हें पता चला कि, वह एटीएम कार्ड उनका है ही नहीं.
लगभग इसी तरह की घटना लोणार तहसील अंतर्गत देवानगर में रहनेवाले अर्जून बधू पवार के साथ घटित हुई थी. जब इसी तरीके से एक अज्ञात व्यक्ति ने अर्जून पवार को झांसा देकर उनके बैंक अकाऊंट से 40 हजार रुपए निकाल लिए थे. इन दोनों मामलो की शिकायत मिलने पर बुलढाणा जिला पुलिस द्वारा जांच करते हुए अज्ञात जालसाज की तलाश करनी शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button