अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पतंग लूटने के चक्कर में दो भाई नहर में गिरे

नागपुर/दि.18- कोराडी थाना क्षेत्र में महादुला में बुधवार दोपहर आकाश से कटी पतंग लूटने के चक्कर में दो भाई नहर में गिर गए. एक पानी में बह गया, वहीं दूसरे को लोगों ने किसी तरह बचाया. बुधवार देर रात तक दूसरे लडके की तलाश जारी थी. मृत बच्चे का नाम दयाशंकर अवधेश प्रजापति है. सात साल का दयाशंकर अपने बडे भाई 12 वर्षीय कैलाश के साथ महादुला के पास मैदान पर गया था. वहां नहर के किनारे बैठे थे. कुछ ही देर में एक कटी पतंग आई. उसे पकडने दोनों दौडे. इस फिराक में नहर में जा गिरे. कोराडी पुलिस घटनास्थल पहुंची. दयाशंकर की खोज शुरु की गई.

Back to top button