बिहार से काम के लिए मुुंबई आए दो सगे भाई बने पक्के चोर
कल्याण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उडाते थे बैग
* पकडे जाने के बाद चोरी के अनेक मामले हुए उजागर
मुंबई/दि.29- कल्याण रेलवे स्टेशन परिसर में भीड में घुसकर यात्रियों की बैग उडाने वाले एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकडे गए आरोपी का नाम मो. फिरोज है. वह अपने सगे भाई के साथ घटना को अंजाम देता था. कल्याण रेलवे स्टेशन पर बैग बाजू में रख टिकट निकालने वाले यात्रियों की बैग उडाकर दोनों फरार होते थे. उनके खिलाफ मुंबई, नई मुुंबई सहित ठाणे जिले में चोरी के अनेक मामले दर्ज है. पुलिस ने मो. फिरोज को कब्जे में लेकर चोरी की चार घटनाएं उजागर की है. जबकि उसके सगे भाई मो. नसरुल को पकडने के लिए विविध दल रवाना किए गए हैं.
मो. फिरोज मंसूरी और उसका भाई मो. नसरुल मंसूरी दोनों 2016 में बिहार से मुंबई काम करने के लिए आए थे. लेकिन मुंबई आने के बाद कोई काम न करते हुए इन दोनों भाईयों ने बांद्रा और नवी मुंबई स्टेशन परिसर में टिकट निकालने की गडबडी में रहे यात्रियों की बैग चुराना शुरु किया. इसमें कभी पैसे तो कभी आभूषण और मूल्यवान वस्तुएं मिलती रहने से दोनों बाद में मुंबई, नई मुंबई सहित ठाणे जिले के मुख्य रेलवे स्टेशन को टार्गेट कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे. पिछले अनेक साल से वे यह कारनामा कर रहे थे. कुछ दिन पूर्व कल्याण स्टेशन के बुकिंग ऑफीस में एक व्यक्ति टिकट निकाल रहा था तब मौके का फायदा उठाते हुए मो. फिरोज उस व्यक्ति की बैग लेकर फरार हो गया था. शिकायत दर्ज होने पर कल्याण जीआरपी थाने की वरिष्ठ निरीक्षक अर्चना दुसाने ने एक दल तैयार किया. इस दल ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्टेशन परिसर में जाल बिछाकर मो. फिरोज मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया. उसके भाई की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक दोनों सगे भाईयों पर 14 से अधिक मामले दर्ज है. गिरफ्तार आरोपी मो. फिरोज ने चार घटना को अंजाम देने की जानकारी दी है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.