अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

एसटी बस की टक्कर से दो भैंस की मृत्यु

किसान के सपने चकनाचूर

* परिवार पर भूखमरी की नौबत
यवतमाल/ दि. 26- घाटंजी रोड पर विठ्ठलराव मेंढे के खेत के सामने वडगांव गांव से आ रही एसटी निगम की बस एमएच-40/ वाय- 5783 की जोरदार टक्कर से किसान दिगंबर पोटे की दो भैसों की दर्दनाक मृत्यु हो गई. यह हादसा मंगलवार 25 फरवरी को शाम 6.45 बजे होने की खबर है. हादसे में दो कीमती भैंस मारे जाने से किसान परिवार न केवल दुखी हो गया. बल्कि उन पर भूखमरी की नौबत आने की शिकायत की जा रही है. दुर्घटना की शिकायत दिगंबर मनोहर पोटे ने वडगांव थाने में की है. एसटी निगम से किसान की आर्थिक मदद करने की मांग की जा रही है. आज के दौर में भैंस की कीमत लाखों में होती है.
* तेज आवाज, भागे बैल
शिकायत के अनुसार एसटी निगम की बस ने खेत से घर लौट रहे दिगंबर पोटे के पशु को इतनी जोर से टक्कर मारी कि दोनों भैंस जगह पर ही कालकवलित हो गई. उसी प्रकार तेज धमाके जैसी आवाज से 4 बैल घबराकर यहां वहां भाग निकले. शिकायत में बताया गया कि दोनों भैस मुरा प्रजाति की थी.
* खेती से जोडधंधा
पोटे परिवार ने खेती किसानी के साथ पूरक व्यवसाय के रूप में दूध का धंधा अपना रखा था. इसीलिए महंगी मुरा भैंस खरीदी थी. बस चालक गुरूप्रसाद भगवान जुमनाके वहां से भाग निकलने की शिकायत भी पुलिस प्रशासन से की गई है. दिगंबर पोटे ने आशंका जताई कि बस चालक ने जानबूझकर उनकी भैंसों को मार डाला. अब गांव के लोगों की निगाह पुलिस की एक्शन की ओर टिकी है.

Back to top button