अमरावती के दो बच्चों की भीषण हादसे में मौत
भेंडवल के निकट माउली फाटे पर हुआ हादसा

* तेज रफ्तार टिप्पर ने दुपहिया को मारी जोरदार टक्कर
* नाना-नानी की आंखों के सामने दोनों बच्चों ने दम तोडा
बुलढाणा/दि.9 – जिले के शेगांव परिसर में भेडवल के निकट माउली फाटे पर आज सुबह एक भीषण सडक हादसा घटित हुआ. जिसमें अपने नाना-नानी के साथ दुपहिया वाहन पर सवार होकर जा रहे अमरावती शहर निवासी दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बच्चों के नाम पार्थ चोपडे (6, राजापेठ, अमरावती) व युवराज मोहन भागवत (5, बडनेरा) बताए गए है. साथ ही हादसे में बच्चों के नाना-नानी प्रकाश महादेव खेडकर व साधना प्रकाश खेडकर (पलसीसुपो, तह. जलगांव जामोद, जि. बुलढाणा) गंभीर रुप से घायल हुए है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती निवासी दोनों बच्चे गर्मी की छुट्टी रहने के चलते अपने नाना-नानी के यहां आए हुए थे और नाना-नानी के साथ दुपहिया पर सवार होकर शेगांव की ओर जा रहे थे. तभी माउली फाटे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टिप्पर ने इस दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा इतना भीषण था कि, दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनके नाना-नानी गंभीर रुप से घायल हुए. हादसे की जानकारी मिलते ही माउली फाटा परिसर में मौजूद लोगबाग तुरंत घटनास्थल की ओर दौडे और इसकी सूचना जलगांव जामोद पुलिस थाने को दी गई. इसके बाद हादसे में बुरी तरह घायल बुजुर्ग दंपति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही घटनास्थल का पंचनामा करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया.
इस घटना की सूचना मिलते ही अमरावती व बडनेरा में रहनेवाले दोनों बच्चों के परिजनों में भी शोक की लहर व्याप्त हो गई तथा दोनों बच्चों के परिजन तुरंत ही जलगांव जामोद के लिए रवाना हुए.