अब तक दो करोड लाडली बहनों का पंजीयन
पात्र आवेदनों का गांव में हो रहा चावडी वाचन
मुंबई/दि. 25 – ‘मुख्यमंत्री – माझी लाडकी बहीण योजना’ में महिलाओं का पंजीयन आंकडा अब दो करोड के आसपास जा पहुंचा है. इसके साथ ही इस योजना में पारदर्शकता रखने हेतु पात्र आवेदनों का गांव-गांव में चावडी वाचन किया जाएगा, ऐसी जानकारी महिला व बालविकास मंत्री अदिती तटकरे द्वारा दी गई है.
इस संदर्भ में बताया गया है कि, राज्य के ठाणे, पुणे व नाशिक जिलो में ही अब तक 4 लाख से अधिक महिलाओं के आवेदन दाखिल हो चुके है. साथ ही हिंगोली, गडचिरोली, सिंधुदुर्ग, वाशिम व जालना जैसे जिलो में भी एक लाख से अधिक महिलाओं का पंजीयन हुआ है. पंजीयन करानेवाली महिलाओं में विवाहित महिलाओं का समावेश अधिक है और अब तक करीब 60 फीसद विवाहित महिलाओं द्वारा इस योजना का लाभ मिलने हेतु आवेदन किया जा चुका है. इसके साथ ही विधवा महिलाओं और अविवाहित युवतियों द्वारा भी इस योजना हेतु अपने आवेदन किए गए है. सभी आवेदनों की पडताल के बाद पात्र आवेदनों की सूची ग्राम पंचायत कार्यालय में लगाने के साथ ही सूची का चावडी वाचन करने का निर्देश भी दिया गया है.