पाली भूतवली बांध में डूबने से दो की मौत

कर्जत तहसील की घटना

अलीबाग/दि.19 – माथेरान पर्यटन के लिए आये दो युवकों की कर्जत तहसील के पाली भूतवली बांध में डूबने से मृत्यु हो गई. मृतकों के नाम इब्राहिम अजीज खान और खलीज अहमद शेख है. दोनों मुंबई के गोवंडी के रहने वाले है.
गोवंडी निवासी इब्राहिम खान, खलील शेख और हितेश कांदू नामक तीनों दोस्त अपने पालतू कुत्तों के साथ पर्यटन के लिए शनिवार 17 मई को माथेरान पहुंचे थे. रविवार को सुबह घर लौटते समय तीनों पाली भूतवली बांध के पास तैरने के लिए रुक गये. इब्राहिम खान और खलील शेख दोनों बांध में तैरने के लिए उतर गये. जबकि हितेश कांदू बांध के तट पर खडा रहकर शूटींग कर रहा था. पानी के गहराई का अनुमान न आने से दोनों युवक डूब गये. हितेश ने तत्काल आसपास के नागरिकों को सहायता के लिए बुलाया. नेरल पुलिस ने स्थानी बचाव दल की सहायता से बांध में डूबे दोनों युवकों की तलाश शुरु की. बचाव दल ने दोनों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक इन दोनों युवकों की मृत्यु हो चुकी थी. नेरल पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button