
भंडारा/ दि. 5- जिले के तुमसर के चिखला स्थित माइल्स मैग्निज खान में आज सबेरे बडी दुर्घटना का समाचार मिल रहा है. दो कामगारों की मलबे में दबकर मौत हो गई है. अन्य कुछ श्रमिक मलवे में दबे होेने की आशंका व्यक्त की गई. राहत और बचाव कार्य शुरू किए गये. सूत्रों ने बताया कि जमीन के नीचे 100 मीटर पर यह दुर्घटना हुई. गदेघाट में तीसरी लेबल ढहने से 2445 नंबर फेस में ब्लास्टिंग के बाद हादसा होने का समाचार हैं. 6-7 कामगार उस समय खान में काम कर रहे थें. एक श्रमिक का शव बाहर निकाला गया है. जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड दिया.