अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

बुलढाणा हादसे में दो की मृत्यु

बुलढाणा/दि. 23- दाताला पिंपली गवली मार्ग पर शुक्रवार रात दाभाडी के नजदीक हुई भीषण सडक दुर्घटना में दुपहिया सवार दो मजदूरों की मृत्यु हो गई. निर्माणकार्य के मिस्त्री अपना काम निपटाकर ग्राम माकोडी जा रहे थे. उनके वाहन एमएच-28/बीएम-2173 को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें शेख रसीद शेख कालू और शेख अमीर शेख हनीफ की जान चली गई. शेख सलीम शेख बुढन गंभीर रुप से घायल हो गया.

Back to top button