* तीन अलग-अलग घटनाओं में चाकू से वार
शिर्डी/दि. 3 – दोहरे हत्याकांड से साईं नगरी शिर्डी थर्रा उठी हैं. तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों पर चाकूओं से घातक वार किए गए. दो की मृत्यु हो गई. यह दोनों ही शिर्डी संस्थान के कर्मचारी है. उनके नाम सुभाष घोडे तथा नितिन शेजूल है. जबकि तीसरी घटना में संस्थान से जुडा युवक कृष्णा देहरकर बुरी तरह घायल हुआ है. उसका अस्पताल में उपचार शुरु है.
एक ही रात में तीन वारदात में प्राणघातक हमले से पुलिस व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाए जा रहे है. तथापि यहां के पूर्व सांसद डॉ. सुजय विखे ने प्रतिक्रिया में कहा कि, निशुल्क अन्न क्षेत्र, निशुल्क शिर्डी वाला वक्तव्य क्यों किया था यह अब सारे महाराष्ट्र को पता चलेगा. जबकि यह भी कहा कि, यह नियोजित मर्डर नहीं लग रहे. नशे में होनेवाली घटनाएं लग रही है. यह बच्चे व्हाईटनर की नशा करते होंगे. लापरवाही बरतनेवाले पुलिस वालों पर एक्शन की मांग भी उन्होंने की.