वरली में दो फ्लैट 143 करोड में बिके
मुंबई/दि.4- एवरेस्ट मसाला ग्रुप के संस्थापक वाडीलाल शाह के परिजनों ने ‘ओबेराय 360 वेस्ट’ इस अल्ट्रा लक्झरी प्रोजेक्ट में 143.50 करोड में और दो आलिशान घर खरीदे हैं. संजीव शाह व उनकी पत्नी मालती ने 73 करोड 50 लाख रुपए में अपार्टमेंट के टॉवर बी में 53वीं मंजिल पर 6925 वर्ग फीट का फ्लैट खरीदा है. गत 30 अक्तूबर को यह व्यवहार हुआ. 5 कारों की पार्किंग की जगह सहित फ्लैट खरीदी हेतु शाह ने 2 करोड 42 लाख रुपए मुद्रांक शुल्क अदा किया. इसी परिवार के राजीव, उनकी पत्नी रिंकु और पुत्र आदित्य ने 50वीं मंजिल पर दो जोडी अपार्टमेंट 7 नवंबर को 70 करोड में खरीदे 2.22 करोड मुद्रांक शुल्क अदा किया गया. एवरेस्ट फुड प्रोडक्ट ग्रुप की स्थापना 1967 में हुई थी. उनके पुत्र संजीव 1981 एवं राजीव 1992 में कंपनी में दाखिल हुए. कंपनी तीन कारखानों में 45 विविध मसालों का उत्पादन करती है. 80 देशों में निर्यात होता है. इससे पूर्व ‘ओबेराय 360 वेस्ट’ में डी-मार्ट के संस्थापक राधाकिसन दमाणी ने परिजनों सहित करीबी सहयोगियों हेतु 1238 करोड में प्रकल्प की 28 यूनिट खरीदी. उपरांत वेलस्पन ग्रुप के चेयरमेन बी. के गोयनका ने लक्झरी प्रोजक्ट के टॉवर बी के 63 माले पर 29885 वर्गफीट के पेंटहाउस 230 करोड में खरीदे.