अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

गडकरी का सुरक्षा अधिकारी बताकर दो ज्वेलर्स से फ्रॉड

नागपुर में ‘राजबीर चावला’ पर केस

नागपुर/ दि. 26- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का खुद को मुख्य सुरक्षा अधिकारी बताकर नागपुर के 10 ज्वेलर्स से फ्रॉड करनेवाले आरोपी का चेहरा सीसी टीवी फुटेज से उजागर हो गया है. उसने खुद का नाम राजबीर चावला बताया था. नागपुर सराफा व्यापारी असो. के अध्यक्ष राजेश रोकडे ने आरोपी का उनकी दुकान में भी ऐसा ही प्रयास असफल कर दिया.
पुलिस ने बताया कि युवक के विरूध्द सीताबर्डी, अंबाझरी, बजाज नगर थाने में लगभग 10 ज्वेलर्स ने शिकायत दी. जिसके बाद अपराध दर्ज किया गया. रोकडे ज्वेलर्स ने बुधवार शाम 7 बजे एक युवक गहने खरीदने आया. उसने कहा कि वह गडकरी साहब का सुरक्षा अधिकारी ैहै. साहब ने ही उसे भेजा है. रोकडे ज्वेलर्स से गहने खरीदने लेने की सलाह दी है. युवक ने 5 लाख के जेवर खरीदे. उसके बाद बिल का भुगतान धनादेश से करने की बात कही. रोकडे को संशय हो गया. उन्होंने सीधे गडकरी साहब के कार्यालय में फोन लगाया. वहां से पता चला कि राजवीर या पंकज चावला नाम का कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है.
रोकडे आरोपी को पकडते उससे पहले ही वह भाग गया. ज्वेलर रोकडे ने तुरंत सीसीटीवी से युवक का फोटो का प्रिंट लेकर बजाजनगर थाने में शिकायत दी. अंबाझरी के थानेदार विनायक गोल्हे ने भी ऐसी शिकायत अन्य ज्वेलर्स से मिलने की जानकारी दी है. असोसिएशन के अध्यक्ष रोकडे ने सोशल मीडिया वॉट्सअप ग्रुप पर बदमाश का फोटो डाला. तुरंत कोठारी ज्वेलर्स व बटूक भाई ज्वेलर्स के संचालकों ने राजबीर चावला को पहचान लिया और उन्होंने भी थाने में जाकर शिकायत दी. बटूकभाई ज्वेलर्स से आरोपी 5 लाख रूपए के आभूषण ले गया. बदले में नकली चेक दे गया. कोठारी ज्वेलर्स से गडकरी के नाम पर आरोपी ने 2.57 लाख के गहने खरीदे. बदले में वहां भी धनादेश दिया. जिसकी शिकायत ने अंबाझरी पुलिस ने केस दर्ज किया.

Back to top button