अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर से यूपी, बिहार के लिए दो नई रेलगाडियां

प्रस्ताव भेजा, अगले सप्ताह से प्रारंभ

नागपुर/दि.15 – उत्तर प्रदेश और बिहार जा रही यात्री ट्रेनों में भारी रश को देखते हुए मध्यरेल्वे के नागपुर मंडल ने रेल्वे बोर्ड से दो नई ट्रेनों उपरोक्त दोनों राज्यों हेतु चलाने का अनुरोध किया है. यह जानकारी नागपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अमन मित्तल ने दी. उन्होंने बताया कि, बोर्ड ने नागपुर का प्रस्ताव मान्य कर लिया है. अगले सप्ताह से दोनों रेलगाडियों की सेवा शुरु हो जाने की उम्मीद है.
* भारी भीड, शौचालयों के पास सफर
दक्षिण से आने वाली और यूपी तथा बिहार को जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड दिखाई दे रही है. नागपुर स्टेशन से बडी संख्या में यात्री चढ रहे है. जिससे भीड बढ रही है. बोगी में पांव रखने की जगह मिलना मुश्किल है. स्लीपर कोच के यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. कन्फर्म टिकट के साथ यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को भीषण गर्मी के साथ सफर करना पड रहा है. अनेक यात्री एसी और स्लीपर कोच में शौचालयों के पास सफर करने मजबूर है.
* नागपुर और शेगांव की दो घटनाएं
शनिवार को शेगांव में एक परिवार के कुछ सदस्य कन्फर्म टिकट रहने पर भी अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस में भारी भीड के कारण चढ नहीं सके. वहीं नागपुर में शनिवार को संघमित्रा एक्सप्रेस के एस-4 कोच में चढने का प्रयास कर रहे दम्पति को अनधिकृत यात्रियों ने कोच से धकेल दिया. उनका सामान भी प्लेटफार्म पर फेंक दिया. ट्रेनों में बढती भीड को देख अधिकारियों ने रेल्वे बोर्ड से अनुरोध किया है कि, नागपुर से पटना, बनारस, दानापुर, लखनउ के लिए तत्काल दो नई ट्रेनों चलाने की व्यवस्था करें.
* व्यवहार के निर्देश
मंडल प्रबंधक मनीष अग्रवाल और वाणिज्य प्रबंधक अमन मित्तल ने ट्रेनों में हुई 2 घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को कडे निर्देश दिये है. किसी यात्री के साथ कोई अन्याय होता है, तो उसे संवेदनशीलता से संज्ञान में ले. दोनों उच्चाधिकारियों ने अपने अधीनस्थों को यात्रियों के साथ सम्मान और स्नेहपूर्ण व्यवहार करने कहा है.

Related Articles

Back to top button