अन्य शहरविदर्भ

नागपुर विवि के दो प्राध्यापक विश्व के टॉप वैज्ञानिकों की सूची में

देश का बढाया गौरव

नागपुर/दि.2-राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के दो प्राध्यापकों को विश्व के टॉप वैज्ञानिकों की सूची में समावेश हुआ है. इस विद्यापीठ के भौतिकशास्त्र विभाग के प्रा.डॉ.संजय जानराव ढोबले और लक्ष्मीनारायण इंस्टिट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी के रसायन अभियांत्रिकी विभाग के प्रा. डॉ. भारत ए.भानवसे को अमेरिका के स्टॅनफोर्ड विद्यापीठ के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में स्थान मिला है. विश्व के वैज्ञानिकों का 22 वैज्ञानिक क्षेत्र और 176 उपक्षेत्र में वर्गीकरण किया है. सी-स्कोअर अथवा उपक्षेत्र में 2 प्रतिशत अथवा इससे अधिक प्रतिशतवारी रैंक द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर के शीर्ष 1 लाख वैज्ञानिकों पर यह चयन आधारित है. कुलगुरु डॉ.सुभाष चौधरी ने इन दोनों प्राध्यापकों का अभिनंदन किया है.
* ढोबले के 888 रिसर्च पेपर व 53 पेटंट
डॉ.संजय ढोबले भौतिकशास्त्र, नैनो मटेरियल, ल्युमिनेसन्स इस क्षेत्र के संशोधक है. सॉलिड स्टेट लाइटिंग, एलईडी आधारित प्रकाश योजना, थर्मोल्युमिनेसेन्स डॉसिमेट्री और सोलर सेल जेसे विविध संशोधन क्षेत्र में कार्यरत है. उन्होंने उच्च प्रभाव घटकों के सायन्स साईटेशन इंडेक्स स्कोपस अनुक्रमित जर्नल्स में 888 रिसर्च पेपर प्रकाशित किए है.

Related Articles

Back to top button