अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

दो सरपंच व एक उपसरपंच फंसे एसीबी के जाल में

41 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते पकडे गए

* नागपुर एसीबी के दल ने लिया हिरासत में
चंद्रपुर/दि.14 – काम के देयक अदा करने हेतु ठेकेदार से रिश्वत मांगने वाले दो सरपंचों व एक उपसरपंच को नागपुर एसीबी के दल ने विगत मंगलवार की शाम 41 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगेहाथ धर दबोचा. पकडे गए लोगों में आंबेनेरी के सरपंच संदीप सुखदेव दोडके (30) तथा बोरगांव बुट्टी के सरपंच रामदास परसराम चौधरी (39) व उपसरपंच हरिश गायकवाड (45) का समावेश है.
जानकारी के मुताबिक उमरेड निवासी शिकायतकर्ता व्यक्ति के पत्नी के नाम पर ठेकेदार का पंजीयन प्रमाणपत्र है और उन्होंने चमुर पंचायत समिति अंतर्गत आने वाले आंबेनेरी ग्रामपंचायत स्थित जिला परिषद की शाला में विविध कामों के साहित्य की आपूर्ति की थी. जिसके बकाया देयक का धनादेश देने हेतु आंबेनेरी के सरपंच संदीप दोडके व बोरगांव बुट्टी के सरपंच रामदास चौधरी ने शिकायतकर्ता से कुल बिल की 5 प्रतिशत रकम यानि 78 हजार 600 रुपए की मांग की थी. पश्चात आपसी समझौते में मामला 41 हजार रुपए में तय हुआ. इसी बीच शिकायतकर्ता व्यक्ति ने इसकी जानकारी नागपुर एसीबी को दे दी और नागपुर एसीबी ने जाल बिछाकर दोनों सरपंचों व एक उपसरपंच को रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगेहाथ धर दबोचा.

Related Articles

Back to top button